है कैसा क्रिकेट अनोखा खेल?
Dear Friends,
है कैसा क्रिकेट अनोखा खेल?
जो रेस में है अगुआ, पर हो गए फेल .
सिरमौर बने हैं इस सीजन में जो, क्रिश गेल !
हवा निकाल दी, भज्जी के गेंद पर रायडू ने लिया बाउंड्री पर झेल !
ड्वेन स्मिथ
ने बैट गेंद पर रखा अच्छा हाथ !
मुंबई में खेला दिल-से, दिया पूरा साथ .
कप्तानी का बदलाव अच्छा, हीरो बना रोहित !
लगातार दो मैच जीता कर, सबको कर दिया मोहित .
बोलिंग प्रदर्शन उत्तम जिसने दिया, वो कुलकर्णी धवल !
कड़े परिश्रम के अभाव में, हुए पराजित अव्वल .
बंगलोर की गाड़ी का, तेज़ रफ़्तार था इंजन गेल !
(पर) मुंबई आकर उन्हें, खानी पड़ी खूब टिक्की भेल .
वामन बन गया बंगलोर का, था जो एक विराट !
मुंबई इन्दिअन्स का ड्वेन स्मिथ, आज बन गया साहब लाट .
खूब मचा था शोर जो, चारो ओर बस गेल ही गेल !
हवा निकाल दी मुंबई ने, गुब्बारा हो गया फ़ैल .
देखो भाई, है कैसा क्रिकेट एक अनोखा खेल !
जहाँ नंबर एक बने, गेल हो जाते हैं फ़ैल.
Kind Regards,
हरीश जोशी
(Harish Joshi)